करैरा:- आज करैरा एसडीएम पद पर जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर के आर चोकीकर ने पदभार सम्भाल लिया है। यहां पूर्व पदस्थ एसडीएम श्री मनोज गरवाल के चिकित्सा अवकाश होने के कारण जिला कलेक्टर श्री मति अनुग्रहा पी ने उक्त फेरबदल किया है। श्री चोकीकर वर्ष जून 2011 से जनवरी 2012 तक करैरा एसडीएम भी रह चुके है। उनके आज पदभार ग्रहण के दौरान तहसीलदार जी एस वैरवा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। श्री चोकीकर ने नगर के व्यापारियों व पत्रकारों से भी मुलाकात कर लॉक डाउन में होने वाली परेशानियों व स्थित के बारे में जानकारी ली।