करैरा/दिनारा। कोरोना महामारी के चलते जहां चंद लोगों ने मुस्लिम समाज को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं मुस्लिम समाज के कुछ अच्छे लोगों का चेहरा आज मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के पास सिकंदरा गाँव में देखने को मिला नुनबाहा पंचायत के अंतर्गत सिकंदरा में मुस्लिम कमेटी के लोगों ने मिलकर प्रवासी मजदूरों को सुबह से शाम तक खाना खिलाया जिसमें वह अपने घर के सामने ही तेज धूप में ताजा खाना बना रहे हैं और मजदूरों को खिला रहे हैं जिसमें उनके परिवार की महिलाएं भी मदद कर रही है जिसमें जनाब पूर्व उपसरपंच शेखर खान आशिक खान आरिफ खान मुबीन खान खान शेर अली खान अहमद खान सोनू खान सलमान खान एवं दतिया कांग्रेस के युवा समीर सलमान भाई समेत अन्य मुस्लिम युवा साथी और मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे
Friday, May 1, 2020
New