ग्वालियर। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे ग्वालियर के निवासी प्रदुमन सिंह तोमर के होटल ऋतुराज मैं आज दोपहर को अचानक आग लग गई । आग लगने की घटना जैसे ही प्रशासन को प्राप्त हुई , प्रशासन ने चुस्ती के साथ घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां रवाना कर दी । ज्ञात हो कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पूर्व मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का होटल विगत 1 महीने से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ था।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग:-
इस मामले में स्थानीय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंद होटल में शार्ट सर्किट के कारण दोपहर के लगभग यह आग होटल में लगी , होटल में लगी आपको बुझाने में दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने इस आग को 1 घंटे के अंदर काबू में कर लिया । बताया जाता है कि इस आग में लाखों रुपए के सामान एवं फर्नीचर आदि पूरी तरह जल चुका है , आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका बताई जाती है।