करेरा/शिवपुरी- म. प्र. जन अभियान परिषद पूरे प्रदेश में एक दशक से ज्यादा जनसेवा के माध्यम से कार्य कर रहा है सरकार की हर योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें जागरूक कर रहे हैं, अभी तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने जन अभियान परिषद को निर्देशित किया कि म. प्र. जन अभियान परिषद की पूरी टीम कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के उपाय के लिए हर पंचायत स्तर और छोटे से छोटे गांव तथा मजरों पर जाकर जागरूक करें, तब करेरा विकास खण्ड समन्वयक उपेंद्र दुबे जी के नेतृत्व में करेरा में सभी बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, क्योस्क बैंक तथा एटीएम आदि जगहों पर सोशल डिस्टेन्स के गोले बनवाएं। साथ ही सभी को जागरूक करते हुए मास्क/रूमाल /तोलिया मुंह पर बाधें तथा साबुन से बार बार हाथ धोएं। एक दूसरे से 1 मीटर की सामाजिक दूरी बनाकर रखें, जिससे इस कोरोना संक्रमण महामारी से बचा जा सके।, इस अभिनव पहल विकासखंड समन्वयक उपेन्द्र दुबे, परामर्शदाता दुर्ग सिंह लोधी, जयेंद्र मिश्रा, रवि भार्गव, उपदेश बोहरे, मुकेश प्रजापति, परमानन्द प्रजापति एवं जन अभियान के कार्यकर्ता और समस्त ग्राम विकास प्रस्फुटन समीतियां कार्य कर रही है।
Friday, April 24, 2020
New