करैरा (शिवपुरी)। करैरा के कुछ युवाओं ने ऐसी वैश्विक महामारी के दौर में हमारे लिए अपनी जान का जोखिम उठा मानव सेवा व सुरक्षा में लगे अधिकारी कर्मचारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया साथ ही गर्मी को ध्यान में रख कोल्ड्रिंक भी पिलाई पिछले 2-3 दिनों से यह युवाओं की टोली जनसेवकों की सेवा लगातार करती आ रही है जिसकी प्रशंसा कोरोना वॉरियर्स भी कर रहे है उनका कहना है कि ऐसे में अब हमारा ख्याल रखने वाले भी कोई है इसे देख हमे अत्यंत खुशी महसूस हो रही है। अवसर पर उन्होंने नगर के नव युवक चिंटू साहू, हिमांशु साहू, कमलेश साहू, एवम मोनू सिकरवार आदि की कोल्ड्रिंक्स व पानी पिलाय जाने पर सराहना की है।
Sunday, April 12, 2020
New