ग्वालियर। लॉकडाउन के बीच मुरार के निबुआपुरा में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें रिटायर्ड फौजी ने अपने बेटों व भतीजों के साथ मिलकर तीन भाइयों पर लाठी डंडों से हमला किया फिर एक युवक की सिर पर पटिया पटककर हत्या कर दी। घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है। विवाद जानवरों के लिए बाड़ा बनाने के दौरान नाली से पत्थर उठाने पर शुरू हुआ। झगड़े में दोनों तरफ से तीन लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। जबकि हत्या के मामले में मुरार पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपित गिरफ्तार भी कर लिए हैं।
उपनगर मुरार के निबुआपुरा निवासी रवि (27) पुत्र स्व. दर्शन बाल्मीकि तीन भाई हैं। वीरू, राहुल और सबसे छोटा रवि है। रवि अभी गोला का मंदिर आईटीआई कॉलेज में सफाई कर्मचारी है। कोरोना के चलते अभी लॉकडाउन चल रहा है, इसलिए वह घर पर ही हैं। पास ही उनके रिश्ते में ताऊ सुरेश बाल्मीकि अपने बेटों धीरज व अमन के साथ रहते हैं। सुरेश सेना से रिटायर्ड हैं। बुधवार दोपहर रवि अपने घर के पास ही जानवरों को लिए बाड़ा बना रहा था। इस दौरान उसने सुरेश के घर के सामने नाली पर रखी एक पटिया उठाई। इसी पटिया को उठाने को लेकर सुरेश ने विवाद शुरू कर दिया। पहले मुंहबाद हुआ। इसके बाद सुरेश की तरफ से उसके दोनों बेटे अमन व धीरज आ गए। साथ ही पास ही रहने वाला मदन बाल्मीकि और उसके बेटे धीरू और शिवम आ गए। इन्होंने लाठी डंडों से रवि पर हमला कर दिया। बचाव में रवि के भाई वीरू और राहुल भी आ गए। इस दौरार सुरेश और अमन ने पटिया उठाकर रवि के सिर पर पटक दी। जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास के लोग एकत्रित हुए। घायल रवि को जिला अस्पताल के ट्रॉमा लेकर पहुंचे। तब रवि की सांसें चल रही थी, लेकिन जब तक इलाज शुरू हो पाता उसने स्ट्रेचर पर पड़े-पड़े दम तोड़ दिया। झगड़े में मृतक का भाई वीरू भी घायल हुआ है। दूसरी तरफ से सुरेश और धीरज घायल हैं।
हमलावर पहले पहुंच गए थाने:-
अभी पुलिस को अस्पताल से हत्या की सूचना मिली ही थी कि तभी हमलावर सुरेश, धीरज मुरार थाना पहुंच गए, वे घायल थे। उन्हें पुलिस ने मुरार जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। साथ ही अस्पताल पहुंचकर मृतक के शव को निगरानी में लेकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
6 पर मामला दर्ज, 3 गिरफ्तार:-
मुरार थाना पुलिस ने शाम 4 बजे मृतक के बड़े भाई राहुल की शिकायत पर रिटायर्ड फौजी सुरेश बाल्मीकि, उसके बेटे धीरज, अमन व सुरेश का रिश्तेदार मदन बाल्मीकि उसके बेटे धीरू और शिवम के खिलाफ हत्या व बलवा का मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से सुरेश, शिवम व अमन को गिरफ्तार कर लिया है।
लॉकडाउन में स्थिति बिगड़ने की आशंका:-
बताया गया है कि दोनों परिवारों के बीच मंगलवार शाम को भी झगड़ा हुआ था। उस समय मोहल्ले के लोगों के बीच बचाव करने पर मान गए थे। लेकिन बुधवार दोपहर जैसे ही रवि ने फिर काम शुरू किया तो झगड़ा शुरू हो गया। अब पुलिस के सामने यह परेशानी है कि लॉकडाउन है इसलिए सभी घर में बैठे हैं। ऐसे में मृतक व हमलावरों के घर आमने-सामने होने पर कभी भी स्थिति बिगड़ सकती है। मृतक की शव यात्रा भी पूरी सुरक्षा के बीच निकाली गई।