टीकमगढ़। एटीएम काटकर रू0 चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह टीकमगढ़ पुलिस की गिरफत में,दिनांक 22.01.2020 को इस गिरोह ने बल्देवगढ़ के टाटा इन्डीकैष के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया था, दिनांक 23.01.20 को इसी गिरोह ने वांदरी जिला सागर के एटीएम को तोड़कर करीब 5लाख रू0 निकाले थे, अन्य राज्यो में भी बारदात कर चुके है गिरोह के सदस्य..
एसपी श्री अनुराग सुजानिया जी ने बताया कि उक्त गिरोह हरियाणा का है एवं इनके द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपए चोरी करना व भाग जाना बताया गया है जिससे कई राज्यों की पुलिस इन शातिर बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई थी किंतु यह इतने शातिर थे कि किसी भी क्षेत्र की पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए टीकमगढ़ पुलिस द्वारा शिवपुरी पुलिस की मदद से बड़ी ही बहादुरी एवं मेहनत से इन्हें दिनांक 04.02.20 को शिवपुरी के टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया.
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा उक्त गिरोह (हरियाणा) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया जिनके कव्जे से हुंण्डई आई-20 कार गैस कटर, 315 बोर का एक कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस, 3.65 लाख रू0 नगद जप्त किये गये ।